श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन नसिया जी का मंदिर इंदरगढ़ राजस्थान :
ये नसिया मंदिर बूंदी जिले में इंदरगढ़ कस्बे के पास स्थित है, पहाड़ो से घिरा है और क्षेत्र में विख्यात है । मंदिर 5०० वर्ष प्राचीन है किन्तु ये मूर्तिया और भी अधिक प्राचीन है । नसियाँ मंदिर दो भागो में है । एक मंदिर सड़क के एक किनारे पर थोड़ा नीचे की और स्थित है जो की बड़ा है और जहाँ ४ या ५ छतरी मंदिर और कुछ कुण्ड भी स्थित है । जबकि दूसरा मंदिर सड़क के दूसरी और थोड़ा ऊँचाई पर है ।
अनूठी, प्राचीन प्रतिमाये नसिया जी का मंदिर इंदरगढ़:
अनूठी, प्राचीन प्रतिमाये नसिया जी का मंदिर सड़क के ऊपर वाले भाग में एक मंदिर हे ये मूर्तिया अभी वहां पास में ही एक कमरे में ही स्थापित है । प्राकृतिक दृश्यावली अत्यंत मनोरम है तथा नीचे की और स्थित मंदिर तो बिलकुल ही प्राकृतिक प्रतीत होता है, उसका जीर्णोद्धार कार्य हो चुका है । इन्द्रगढ़ पर विशाल पर्वत शिखर यहा पर दिखने को मिलते हे
आप भी जब कभी आस पास से गुजरे, इन प्रतिमाओ और मंदिर जी के दर्शन अवश्य करे .
Tags:- Indergarh Rajasthan, Shree Shantinath Digambar Jain Nasiya Ji
ये नसिया मंदिर बूंदी जिले में इंदरगढ़ कस्बे के पास स्थित है, पहाड़ो से घिरा है और क्षेत्र में विख्यात है । मंदिर 5०० वर्ष प्राचीन है किन्तु ये मूर्तिया और भी अधिक प्राचीन है । नसियाँ मंदिर दो भागो में है । एक मंदिर सड़क के एक किनारे पर थोड़ा नीचे की और स्थित है जो की बड़ा है और जहाँ ४ या ५ छतरी मंदिर और कुछ कुण्ड भी स्थित है । जबकि दूसरा मंदिर सड़क के दूसरी और थोड़ा ऊँचाई पर है ।
Shree Shantinath Digambar Jain Nasiya Ji, Indergarh |
अनूठी, प्राचीन प्रतिमाये नसिया जी का मंदिर इंदरगढ़:
आप भी जब कभी आस पास से गुजरे, इन प्रतिमाओ और मंदिर जी के दर्शन अवश्य करे .
Tags:- Indergarh Rajasthan, Shree Shantinath Digambar Jain Nasiya Ji
0 Comments