12181/12182 दयोदय एक्सप्रेस को इंद्रगढ सुमेरगंजमंडी स्टेशन ठहराव

बड़े दिनो से इंद्रगढ़ की मांग चली आ रही थी जो 25 जनवरी 2019 को पूरी हुई । शुक्रवार को दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन ठहराव के अवसर पर समारोह आयोजित सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन ठहराव हुआ। समारोह में शामिल होने के लिए इसी ट्रेन में सवार होकर सांसद ओम बिरला व विधायक चंद्रकांता मेघवाल यहां पहुंचे। सांसद व विधायक का कार्यकर्ताओं से स्वागत किया। वहीं, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अनिल जैन भी पहुंचे। दयोदय ट्रेन इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन चालक, गार्ड व रेलवे स्टेशन मास्टर का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन को बिरला व मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया।
इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन दयोदय सुपरफास्ट
विधायक चन्द्रकांता मेधवाल ने कहा कि क्षेत्र मे विकास के वादे के साथ ही हमने जनता के बीच चुनाव जीता है क्षेत्र में विकास एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाऐगा। इसके लिऐ सड़क पर उतरकर संधर्ष करना पडे तो उसके लिऐ भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संघर्ष करेगें लेकिन क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाऐगें।
दयोदय एक्सप्रेस को इंद्रगढ सुमेरगंजमंडी स्टेशन ठहराव

इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य लव शर्मा,भाजपा नेता हिम्मत सिंह हाड़ा, रेलवे के डीआरएम यूसी जोशी, सीनीयर डीसीएम विजय प्रकाश ,मनीष गुप्ता सहित रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments