Dayodaya Express Superfast express train
12181/12182 Train service running between Jabalpur Junction railway station of Jabalpur in Eastern Madhya Pradesh and Ajmer railway station of Rajasthan
इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन ठहराव के अवसर पर समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शामिल होने के लिए इसी ट्रेन में सवार होकर सांसद ओम बिरला व विधायक चंद्रकांता मेघवाल यहां पहुंचे। सांसद व विधायक का कार्यकर्ताओं से स्वागत किया। वहीं, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अनिल जैन भी पहुंचे। दयोदय ट्रेन इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन चालक, गार्ड व रेलवे स्टेशन मास्टर का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन को बिरला व मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया।
इंद्रगढ़। सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव के दौरान मौजूद सांसद बिरला व विधायक मेघवाल।
12181/12182 Train service running between Jabalpur Junction railway station of Jabalpur in Eastern Madhya Pradesh and Ajmer railway station of Rajasthan
इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से दयोदय सुपरफास्ट ट्रेन ठहराव के अवसर पर समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शामिल होने के लिए इसी ट्रेन में सवार होकर सांसद ओम बिरला व विधायक चंद्रकांता मेघवाल यहां पहुंचे। सांसद व विधायक का कार्यकर्ताओं से स्वागत किया। वहीं, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य अनिल जैन भी पहुंचे। दयोदय ट्रेन इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन चालक, गार्ड व रेलवे स्टेशन मास्टर का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन को बिरला व मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया।
12181 Dayodaya Express Train - Indargarh Sumerganj Mandi Railway Station
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सांसद बिरला ने कहा कि यहां दयोदय ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग चली आ रही थी इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, जो पूरी हो चुकी है। ट्रेन ठहराव से क्षेत्र से जुड़े गांवों के यात्रियों सुपरफास्ट में यात्रा करने का माैका मिलेगा। आदेशों के अनुसार यह ट्रेन प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए रुकेगी। इस दौरान यात्रीभार रेलवे नियमों के अनुसार रहा तो इसका ठहराव आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसका जबलपुर से चलकर सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर आने का सुबह 8.44 एवं अजमेर से चलकर यहां पर आने का रात 8:30 रहेगा। इसका यहां पर 1 मिनट के लिए ठहराव हो सकेगा।इंद्रगढ़। सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव के दौरान मौजूद सांसद बिरला व विधायक मेघवाल।
0 Comments